IPL 2021 के 29 मुकाबले भारत में खेले गए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लीग को बीच में ही रोक दिया गया था। तो वहीं इस लीग में बचे 31 मैच अब यूएई में आयोजित होने वाले है। एक बार फिर से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को आइपीएल का रोमांच देखने को मिलने वाला है। साथ ही साथ खिलाड़ियों के बेहतरीन चौके व छक्के भी देखने को मिलेंगे। इस लीग के इतिहास में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज यानी चौके व छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। 

आइपीएल में अब क्रिस गेल का वो जलवा देखने को नहीं मिलने वाला है। क्योंकि अब वो फॉम में नहीं चल रहे है। लेकिन जैसा खेल उन्होंने इस लीग में दिखाया है वो काफी कम ही देखने को मिलता है। गेल ने कई बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। क्रिस गेल इस लीग में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके व छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम पर अब तक 760 बाउंड्रीज है, लेकिन उनका रिकार्ड अब ज्यादा दिनों तक रूकने वाला नही है, क्योंकि कई खिलाड़ी उनके इस रिकार्ड के करीब है।

%E0%A4%97%E0%A5%87%E0%A4%B2 %E0%A4%95%E0%A4%BE %E0%A4%9F%E0%A5%82%E0%A4%9F %E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A4%BE %E0%A4%B9%E0%A5%88 %E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0 %E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1

आइपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के खिलाड़ी शिखर धवन हैं जिनके नाम पर 750 चौके व छक्के दर्ज हैं। वहीं 729 बाउंड्रीज के साथ विराट कोहली तीसरे तो 700 चौके व छक्कों के साथ रोहित शर्मा छठे नंबर पर मौजूद हैं। रैना 704 तो वहीं वार्नडर 726 बाउंड्री के साथ पांचवें और चौथे नंबर पर हैं। 

सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल – 760

शिखर धवन – 750

विराट कोहली- 729

डेविड वार्नर – 726

सुरेश रैना- 704

रोहित शर्मा – 700

एबी डिविलियर्स – 651

राबिन उथप्पा- 617

शेन वाटसन – 565

महेंद्र सिंह धोनी – 534

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here