Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 पर Tamil Nadu का कब्जा, रोमांचक मुकाबले में Karnataka को हराया

0
415
TAMIL NADU
TAMIL NADU

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का खिताब Tamil Nadu ने अपने नाम किए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को हारकार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2021 का खिताब अपने नाम किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 9 के स्कोर पर रोहन कदम बिना खाता खोले चलते बने। करुण नायर भी 18 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हो गए। 32 के स्कोर पर मनीष पांडे 13 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद अभिनव मनोहर ने 46, और बी आर शरत ने 16 रन बनाए। बी आर शरत 16 रन बनाकर 87 के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद अभिनव 108 के स्कोर पर आउट हो गए। अंत में प्रवीन दुबे ने तेजी से खेलते हुए 33 रन बनाए। जगदीश सचित ने भी 18 रन का योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तमिलनाडु के लिए गेंदबाजी करते हुए साई किशोर ने 3, संदीप वॉरियर ने 1, नटराजन ने 1 और संजय यादव ने 1 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी रही पर सी हरि निशांत के आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पाई। निशांत ने 23 रन बनाए। 51 के स्कोर पर सुदर्शन 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहां से जगदीशन और विजय शंकर ने मिलकर कुछ रन जोड़े। जगदीशन ने 41 और विजय शंकर 18 रन बनाकर 95 के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद शहरुख खान ने तेज पारी खेली। 116 के स्कोर पर संजय यादव 5 रन बनाकर चलते बने। 130 पर मोहम्मद 5 रन बनाकर आउट हो गए। शहरुख खान ने अपनी टीम को जीत दिला दी। कर्नाटक के लिए के सी करिअप्पा ने 2, करुण नायर ने 1, प्रतीक ने 1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here