T20 World Cup : Oman का सामना Scotland से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
343
Scotland
Scotland

T20 World Cup के क्वालीफाई मुकाबला आज शाम को 7:30 बजे से Oman और Scotland के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अल अमीरत, मस्कट में खेला जाएगा। स्कॉटलैंड दोनों मुकाबलों में जीतकर सुपर 12 में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। वहीं ओमान को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

स्कॉटलैंड आज का मुकाबला जीतकर सुपर 12 में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी। वहीं ओमान भी इस मुकाबले को जीतकर सुपर 12 के दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगा। अगर दोपहर का मुकाबला बांग्लादेश जीत जाती है तो ओमान के पास सुपर 12 में जाने की कम उम्मीद रहेगी।    

T20 World Cup : Bangladesh का सामना Papua New Guinea से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्कॉटलैंड : काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, जोश डेवी ।

ओमान : ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़य्याज़ बट्ट ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

स्कॉटलैंड
काइल कोट्जर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।

ओमान
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), आकिब इल्यास, खावर अली, फ़याज़ बट्ट, नेस्टर धामबा, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, अयान खान, बिलाल खान, सूरज कुमार, नसीम ख़ुशी, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद नदीम, खुर्रम नवाज़, जतिंदर सिंह ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता

Rohit Sharma को बनाया जा सकता है Team India का अगला लिमिटेड ओवर्स कप्तान – रिपोर्ट

https://youtu.be/urFcEJObQjI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here