T20 World Cup: Afghanistan का सामना Pakistan से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
374
afg vs pak
afg vs pak

T20 World Cup 2021 के सुपर12 का 12वां मुकाबला Afghanistan और Pakistan के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पाकिस्तान ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है। अगर देखा जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर मैच को अपने तरफ करने की क्षमता रखते है।

पाकिस्तान ने अपने पहले दो मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराया है, जबकि अफगान टीम ने भी पिछले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अफगानिस्तान भी इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के रेस में बना रहना चाहेगी।

पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप में बाबर आजम और मोहम्मद शहजाद रोल अहम अदा कर रहे हैं वहीँ अफगानिस्तान की टीम के पास बेहतरीन स्पिनर हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुजीब उर रहमान अरु राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किये थे। इन दोनों के 8 ओवरों के अलावा मोहम्मद नबी भी हैं। ऐसे में पाक बल्लेबाजों के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रौफ और हसन अली हैं। स्पिन विभाग में इमाद वसीम और शादाब खान होंगे। दोनों टीमों की गेंदबाजी बेहतरीन हैं लेकिन बल्लेबाजी में पाक टीम आगे नजर आती है और यही वजह है कि उन्हें मैच में फेवरेट माना जा रहा है।

IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy का हुआ ऐलान, रिटेंशन को लेकर लागू किया गया नया नियम

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असग़र अफ़ग़ान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान

पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), असग़र अफ़ग़ान, फरीद अहमद, उस्मान घनी, रहमानुल्लाह गुरबाज, हामिद हसन, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहज़ाद, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ।

पाकिस्तान
बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, सरफ़राज़ अहमद, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, हसन अली, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद रिज़वान, इमाद वसीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मान ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

भारत को विश्व विजेता बनाने वाले Gary Kirsten बन सकते है Pakistan Cricket Team के हेड कोच

पाकिस्तानी चैनल PTV ने Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को किया ऑफ-एयर, अख्तर ने कहा- ‘क्या PTV पागल हो गया है…..’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here