Sourav Ganguly का बड़ा संकेत, Rahul Dravid और VVS Laxman के बाद Sachin Tendulkar को भी सौंप सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

0
788
sachin and ganguly
sachin and ganguly

BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने VVS Laxman को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में जोड़ने का काम किया था। उससे पहले गांगुली ने Rahul Dravid को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया था। ऐसा लग रहा है कि गांगुली युग की फिर से वापसी हो रही है। गांगुली ने द्रविड़ और लक्ष्मण के बाद दुनिया के महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar को इस लिस्ट में जोड़ने की तैयारी में है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि यह इतना आसान नहीं रहने वाला है।

Sourav Ganguly ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ में कहीं ये बात

बोरिया मजूमदार के शो ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ में गांगुली मे कहा,’सचिन स्पष्ट रूप से थोड़ा अलग हैं। वह इन सब में शामिल नहीं होना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि सचिन के भारतीय क्रिकेट में शामिल होने से बेहतर खबर नहीं हो सकती है। किस तरह ये होगा उस पर काम करने की जरूरत है। क्योंकि चारों ओर बहुत अधिक विवाद हैं। सही या गलत आप कुछ भी करो और कैसे भी करो। विवाद खिड़की के अंदर आ ही जाता है। आपको खेल में सबसे अच्छे टैलेंट को शामिल करने के सबसे अच्छे तरीके खोजने चाहिए और किसी स्टेज पर सचिन भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होने का एक तरीका खोज लेंगे।’

राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्वकप 2021 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले टीम इंडिया की अंडर-19 और इंडिया ए टीम की कोचिंग भी की थी। उनके हेड कोच बनने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड कोे टी20 सीरीज में 3-0 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। द्रविड़ को कोच बनाने के बाद लक्ष्मण को एनसीए का प्रमुख बनाया गया। 13 दिसंबर को उन्होंने एनसीए जॉइन किया। किसी तरह सचिन को जोड़ने का उपाय किया जा रहा है। सचिन ने अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2021 में मेंटर की भूमिका निभाई थी।

India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here