IGNOU: IGNOU ने फिर बढ़ाई UG और PG के Admission और TEE परियोजना कार्य को जमा करने की तारीख

0
606
IGNOU
IGNOU

IGNOU (Indira Gandhi National Open University) ने UG और PG जनवरी 2022 सत्र के लिए Re- Registration की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब UG और PG, 2022 सत्र के Re- Registration की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दी गई है। Re-Registration फॉर्म जमा करवाने के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। वहीं TEE (Term End Examination) के Projects, Research Work, Fieldwork Journal और Internship Form को ऑनलाइन जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी है। पहले सभी पत्र को जमा करने की तारीख 20 दिसंबर थी जो कि अब 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है।

IGNOU ने लगातार दूसरी बार बदली UG और PG Admission की अंतिम तिथि

IGNOU ने अब लगातार UG और PG जनवरी 2022 सत्र के लिए Re- Registration की अंतिम तिथि को 15 से 31 दिसंबर कर दिया है। इस बात की जानकारी IGNOU ने अपनी सभी साइटों पर दी है। इससे पहले भी एक बार IGNOU ने UG और PG के Admission की तारीख को आगे बढ़ाया था। पहले Admission की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी जिसे तीन दिन बढ़ाकर 15 दिसंबर किया गया था वहीं अब 15 दिन और बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।

IGNOU ने TEE परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाई

IGNOU पहले भी TEE परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा चुका है। पहले परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जो 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी और अब छात्र अपने परियोजना कार्यों को 31 दिसंबर, 2021 तक IGNOU की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

ऐसे करें IGNOU के UG और PG जनवरी 2022 का Re-Registration

स्टेप 1. Re-registration

  • चरण 1: IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाएं।
  • चरण 2: Menu से Register Online पर क्लिक करें और फिर सभी जानकारी पढ़ें और “Re- Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण 3: “Proceed for Re-Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण 4: स्क्रीन पर एक Login Window खुलेगा।
  • चरण 5: Username और Password भरें और Login पर क्लिक करें।

स्टेप 2 Re-Registration फॉर्म में विवरण भरें

  • चरण 1: Continue बटन दबाएं।
  • चरण 2: IGNOU के अपने विषयों को चुनें।
  • चरण 3: अब, चयन को Save करें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • चरण 4: Verification के लिए विवरणों की जांच करें और फिर विवरण की पुष्टि करें।
  • चरण 5: उम्मीदवारों को अब self-declaration को चेक करना होगा और “Next” दबाना होगा।

स्टेप 3 फीस का भुगतान करें

  • चरण 1: आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Accept and Proceed Payment पर क्लिक करें।
  • चरण 2: Credit Card, Debit Card,UPI,Net Banking और ATM Card (Only PNB) के माध्यम से IGNOU Re-Registration शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

स्टेप 4. भुगतान की पुष्टि

  • चरण 1: शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को शुल्क रसीद का Print Out लेना चाहिए।
  • चरण 2: ‘Form Preview’ विकल्प प्राप्त करने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • चरण 3: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का Print out लें।
  • चरण 4: फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उम्मीदवारों को उनके Register Email ID और Mobile Number पर एक Verification Message प्राप्त होगा।

IGNOU के TEE (Term End Examination) में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • चरण 1: सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए December TEE exam form submission के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब Registration कर Log In Generate करें।
  • चरण 4: अब Application form में जानकारी भरें।
  • चरण 5: Application Fees जमा करें।
  • चरण 6: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application का Print ले लें।

IGNOU ने ट्वीट पर दी जानकारी

IGNOU ने अपने ट्विटर पर UG और PG Admission की सूचना देते हुए ट्वीट में लिंक भी शेयर किया है।

IGNOU ने ट्विटर पर ही TEE के परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि के बढ़ने की सूचना भी दी।

IGNOU के वेबसाइट का नोटिस यहां पर देखें

यह भी पढ़ें:

UPSSSC Recruitment 2021: UPSSSC में निकली नई भर्ती, जानें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here