Legends League Cricket में दिखेंगे भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Virender Sehwag, Yuvraj Singh, Harbhajan Singh फिर खेलेंगे एक साथ

0
560

Legends League Cricket में भारत के पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर मैदान पर खेलते दिखाई देंगे। भारत के पूर्व खिलाड़ी Virender Sehwag, Yuvraj Singh, Harbhajan Singh के अलावा कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से ओमान में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया के खिलाड़ी इंडिया महराजा टीम की तरफ से खेलेंगे। एलएलसी, संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है, जिसमें तीन टीम भाग लेंगी। दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं।

Legends League Cricket में फिर दिखेंगा पूर्व खिलाड़ियों का जलवा

Legends League Cricket

भारत के पूर्व खिलाड़ियों से सजी है इंडिया महाराजा की टीम। सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं।

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही संन्यास लेने वाले अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे। अभी तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा होना बाकी है।

संबंधित खबरें:

Cricket News Updates: India ने दूसरे दिन की वापसी, शार्दुल ठाकुर ने दिए अफ्रीका को 3 झटके, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here