IPL 2022: रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के मुरीद हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर की भविष्यवाणी हुई सच, देखें VIDEO

0
164

IPL 2022 के 47वें मुकाबले में नीतीश राणा ने नाबाद 48 और रिंकू सिंह ने नाबाद 42 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। लगातार पांच हार के बाद टीम को चौथी जीत मिलने पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैच के शुरुआत से उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में पकड़ बनाए रखा।

IPL 2022 में रिंकू सिंह ने अब तक की है शानदार प्रदर्शन

IPL 2022

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ”हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में सिर्फ 36 रन दिये और उसके बाद भी शिकंजा कसे रखा। रिंकू सिंह टीम के लिए काफी अहम है। मैंने टीम के अपने साथियों से कह रहा था कि वह धैर्य के साथ खेल रहा है और खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे रहा है। उसने केवल दो – तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है।”

उन्होंने कहा, ”उस स्थिति में नीतीश राणा के साथ उस साझेदारी का निर्माण करना, इसकी हमें प्रशंसा करनी है और वह फ्रेंचाइजी में भविष्य के लिए एक बड़ी संपत्ति है। जिस तरह से उसने पहले गेम से शुरुआत की है, वह टीम में नए खिलाड़ी की तरह नहीं दिखता है।”

20220502 232622

मैन ऑफ द मैच हासिल करने के बाद रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने आपस में बातचीत की। जिसका आधिकारिक वीडियो केकेआर ने ट्विटर पर शेयर किया। रिंकू ने मैच के बाद अपने बयान से सबको हैरान कर दिया। रिंकू ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले उनको यह महसूस हुआ कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा।

नीतीश राणा ने रिंकु ने पूछा कि तुमने अपने हाथों पर क्या लिखा है? रिंकू सिंह ने कहा कि मुझे लग रहा था कि मैं रन बनाकर आज प्लेयर ऑफ द मैच हासिल कर लूंगा। और मैंने अपने हाथ पर 50 रन लिखे। मैं प्लेयर ऑफ द मैच पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा था। यह 5 साल बाद आया लेकिन आखिर में आया। रिंकू ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 42 रन बनाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here