IPL 2022 में BCCI ने स्पॉन्सरशिप के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1000 करोड़ का आंकड़ा किया पार

0
351
IPL 2023 Auction: फाइल फोटो
IPL 2023 Auction: फाइल फोटो

IPL 2022 में भारतीय कंट्रोल बोर्ड को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होगी। आईपीएल 2022 में स्पॉन्सरशिप को देखें तो इसका आंकड़ा 1000 करोड़ के पार हो गया है। ऐसा 15 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है। आज 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 15वें सीजन में बीसीसीआई को 1000 करोड़ रुपये की प्रायोजक राशि मिली है।

बीसीसीआई ने इस बार टाटा के साथ टाइटल स्पॉन्सर की डील की है, इससे पहले टाइटल स्पॉन्सर वीवो के पास था। इस बार आईपीएल को दो एसोसिएट स्पॉन्सर भी मिले हैं। इससे यह साबित होता है कि आईपीएल कितना बड़ा बन चुका है। इस बार गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में RuPay और Swiggy Instamart के साथ आईपीएल केंद्रीय प्रायोजकों के रूप में नई डील की घोषणा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने पहली बार सीजन के लिए सभी नौ प्रायोजन स्लॉट भरे हैं।

IPL 2022 में बीसीसीआई को होगा फायदा

RuPay और Swiggy Instamart ने सालाना 48-50 करोड़ रुपये की डील बीसीसीआई ने की है। बीसीसीआई को दूसरा फायदा टाइटल स्पॉन्सरशिप डील से मिल रहा है। हालांकि टाटा समूह 335 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है जो कि वीवो के भुगतान से कम है, लेकिन फिर भी बीसीसीआई लगभग 30-40 प्रतिशत अधिक कमाएगा। सूत्रों के मुताबकि डील को इस तरह ट्रांसफर किया गया है कि सभी घाटे को वीवो वहन करेगी।

IPL 2022
BCCI

इनसाइडस्पोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को न केवल वीवो से अनुबंधित राशि मिलेगी, बल्कि आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 के मैचों की संख्या में वृद्धि के कारण आईपीएल 2022 के लिए 484 करोड़ रुपये और आईपीएल 2023 के लिए 512 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की थी। वीवो को अगले दो सत्रों में बीसीसीआई को 996 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। अब टाटा समूह ने इसी अवधि के लिए सिर्फ 670 करोड़ रुपये में बीसीसीआई से डील की है, जबकि घाटा का वहन वीवो करेगा।

Contractual Understanding के अनुसार वीवो बीसीसीआई को ट्रांसफर फीस भी देगा जैसा कि उस समय हुआ था जब ओप्पो ने बायजू को अपने राइट्स ट्रांसफर किए थे। यह सब टाइटल स्पॉन्सरशिप स्लॉट से बीसीसीआई के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा होगा।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

कब और कहां देख सकेंगे IPL 2022 का पूरा टूर्नामेंट, Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here