IPL 2022 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल निकले बहुत आगे, उमेश यादव क्या कर पाएंगे वापसी

0
200

IPL 2022 Purple Cap: आईपीएल 2022 में अभी तक युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह इस सीजन में 5 मैचों में 12 विकट चटका चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लेकर पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर उमेश यादव है जिनके नाम इस सीजन 10 विकेट चटकाए।

IPL 2022 Purple Cap

उमेश यादव का आईपीएल 2022 में अभी तक का सफर शानदार रहा है। लेकिन पिछले दो मैचों से उनको 1-1 विकेट ही मिल पाई है। ऐसे में उनको आज के मुकाबले में वापसी करने का मौका मिलेगा। अगर उमेश यादव आज के मुकाबले में 3 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह पर्पल कैप फिर से हासिल कर लेंगे।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की करें तो युजवेंद्र चहल और उमेश यादव के बाद नंबर तीन पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं, वहीं चौथे स्थान पर वानिंदु हसरंगा और पांचवें पायदान पर लॉकी फर्ग्युसन है। कुलदीप और हसरंगा के नाम इस सीजन में 10-10 विकेट हैं, वहीं लॉकी फर्ग्युसन तीन विकेट लेकर टॉप 5 में 8 विकेट के साथ अपनी जगह बनाई है।

IPL 2022 Purple Cap की टॉप 5 की लिस्ट

खिलाड़ी मैच  विकेटबेस्ट फिगरइकॉन्मी     4 विकेट हॉल
युजवेंद्र चहल51241/46.801
उमेश यादव51023/46.601
कुलदीप यादव41035/47.401
वानिंदु हसरंगा51020/48.151
लॉकी फर्ग्युसन5828/47.701

बात गुरुवार को हुए मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर 192 रन बनाए थे। इस स्कोर के सामने राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 ही रन बना सकी। जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली थी।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here