IPL 2022 का फाइनल देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, एक लाख से ज्यादा दर्शक होंगे मौजूद

इस मुकाबले को देखने के लिए लगभग 1 लाख दर्शकों की स्टेडियम में आने की संभावना है। जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे।

0
211

IPL 2022 का फाइनल आज 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए लगभग 1 लाख दर्शकों की स्टेडियम में आने की संभावना है। जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इसी लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचेंगे।

IPL 2022 के फाइनल में पहुंचेंगे कई गणमान्य

IPL 2022

आईपीएल 2022 के सीजन में फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले 50 मिनट तक समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर और कंपोजर एआर रहमान, निति मोहन और उर्वशी रौतेला से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पहले से ही गुजरात के दौरे पर हैं।

IPL scaled e1648297523995

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में शुक्रवार से रविवार तक कई राजनीतिक और खेल आयोजन होने हैं और इसी वजह से पीएम मोदी भी गुजरात के दौरे पर हैं। अगर पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचते हैं तो फिर वहां 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया है। 

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Final: Gujarat Titans और Rajasthan Royals के बीच होगा खिताबी भिड़ंत, जानिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

IPL 2022: जोस बटलर के शतक से 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची Rajasthan Royals, गुजरात टाइटंस से होगा खिताबी भिड़ंत

IPL 2022: Jos Buttler ने जड़ा सीजन का चौथा शतक, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here