IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर Gautam Gambhir ने लाइव मैच में दी गाली, VIDEO तेजी से हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं।

0
230

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर Gautam Gambhir को लाइव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और वो गाली देते हुए भी दिखाई दिए। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 45वें मुकाबले में लखनऊ ने 6 रनों से जीत हासिल की। जीत के बाद लखनऊ का खेमा बेहद खुश था और हर कोई जश्न मनाने लगा। इसी दौरान टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir का वीडियो वायरल

gautam gambhir

जीत के बाद गंभीर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही एक बहुत बड़ी गलती कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा है कि गंभीर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वह इतने गुस्से में थे कि लाइव मैच के दौरान ही उनके मुंह से गाली निकल गई। गंभीर की ओर से ऐसा रिएक्शन इसलिए देखने को मिला क्योंकि लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और काफी रोमांचक रहा। दिल्ली के हारते ही गंभीर अपनी भावनाओं को कंट्रोल में नहीं रख सके और उनके मुंह से अपशब्द निकल गया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 रन से जीता मुकाबला

वहीं इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 45वें मुकाबले में 6 रनों से मात दी। लखनऊ की इस टूर्नामेंट में यह सातवीं जीत है। इस जीत के साथ टीम अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गईि है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 189 रन ही बना सकी और मुकाबले को 6 रनों से गंवा दिया। आखिरी की तीन गेंदों पर 13 रन चाहिए थे लेकिन दिल्ली की टीम सात रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here