India और Sri Lanka के बीच दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती हैं संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें किसे मिलेगा मौका

0
497

India और Sri Lanka के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में श्रीलंका के ऊपर दबाव रहेगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला होने की वजह से श्रीलंका के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी।

India की नजर होगी जीत पर

भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में रविंद्र जडेजा ने धाकड़ ऑल राउंड प्रदर्शन किया था। शत प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति मिलने के कारण भारतीय टीम की हौसला अफजाई में कमी नहीं रहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला होगा। ओवरऑल भारत में यह तीसरा पिंक बॉल टेस्ट है। इससे पहले कोलकाता और अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं।

India

श्रीलंका टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चिंता का विषय रही है। इन विभागों में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही टीम इंडिया को टक्कर दी जा सकती है। फेवरेट की बात की जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आता है।

संभावित एकादश

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, पैथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, लसिथ एम्बुलदेनिया, विश्वा फर्नांडो

संबंधित खबरें

India और Sri Lanka के बीच दूसरे टेस्ट मैच में होगी 100 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री, देश में 2 साल बाद पूरी क्षमता के साथ होगा क्रिकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here