England के कप्तान Joe Root ने ग्रीम स्मिथ का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

0
367
Joe Root
Joe Root

England के कप्तान Joe Root ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Ashes Series के तीसरे मैच में Australia के खिलाफ जो रूट अबतक टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। इस मैच में भी जो रूट ने अर्धशतक लगाया। रूट का यह 53वां अर्धशतक है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए।

England के कप्तान Joe Root ने ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

england: joe root
joe root

रूट ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1680 रन बना चुके हैं और उन्होंने ग्रीम स्मिथ के 2008 में बनाए गए 1656 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे। उनके बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 1976 में 11 टेस्ट मैचों में 1710 रन बनाए थे। माइकल क्लार्क ने 2012 में बतौर कप्तान 1595 रन बनाए थे। 

पिछले टेस्ट में गावस्कर और सचिन को पीछे छोड़ा

रूट अब एक कैलेंडर इयर के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर और सचिन को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने इस साल 14 मैचों में लगभग 1600 रन बना चुके हैं। रूट एक कैलेंडर इयर के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर और सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

SA vs Ind: Team India ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, South Africa में 1:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here