T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल की जगह इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

0
361
team india
Image from social media

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। पिछले दो तीन दिनों से टीम में बदलाव की कयास लगाए जा रहे थे। अब बीसीसीआई ने अपमी फाइनल टीम की घोषणा कर दी है। ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया है। बाकी टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। अक्षर पटेल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।

बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने बुधवार को इस बदलाव के बारे में ऐलान किया है। बोर्ड की वेबसाईट में कहा गया है कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है। 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की सूची में होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

टीम को असिस्ट करने के लिए यूएई रुकने वाले खिलाड़ीआवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम।

यह भी पढ़ें:

IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास

T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here