BCCI ने अंडर-19 विश्वकप के लिए India की टीम का किया एलान, यश धुल को बनाया गया कप्तान

0
383
under-19
under-19

BCCI ने अंडर-19 विश्वकप के लिए Team India की घोषणा कर दी है। ऑल इंडिया जूनियर सलेक्शन कमेटी ने इस टीम के एलान कर दिया है। विश्व कप में कुल 16 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी तक खेला जाएगा। अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम चार बार चैंपियन रह चुकी हैं।

भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। भारत 2016 में उपविजेता रहा था। न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी भारतीय टीम उपविजेता रही थी। भारतीय टीम में कुल 17 खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। यश धुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पांच खिलाड़ी स्टैंड बाई में भी शामिल हैं।

India अंडर-19 विश्वकप टीम

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके राशिद (उपकप्तान), निशांत सिन्धु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल ताम्बे, आरएस हंगारकेकर, वासु वत्स, विकी ओत्सवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंड बाय खिलाड़ी– रिषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।

Team India का कार्यक्रम

भारतीय टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 19 जनवरी को तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। पहला मुकाबला मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम दोनों मैच ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा।

Team India के नए कप्तान Rohit Sharma ने NCA में अंडर-19 खिलाड़ियों को पढ़ाया पाठ, BCCI ने शेयर की फोटो

India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here