Ashes Series पर Australia का कब्जा, इंग्लैंड को 4-0 से हराया

0
454

Australia और England के बीच खेले जा रहे पांच मैंचों की Ashes Series का अंतिम मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को 4-0 से जीत लिया है। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 188 रनों पर ही सिमट गई। उसके बाद दूसरी पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों पर ही ढेर कर दिया। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड को 124 रनों पर ऑल आउट करके सीरीज को 4-0 से जीत लिया।

Ashes Series में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन रहा जारी

australia 1 e1642331991656

इंग्लैंड ने अबतक का सबसे खेल दिखाया है। ऐसा लग ही नहीं रहा था इंग्लैंड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक भी पा रही है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 124 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस सीरीज में पहली बार इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय साझेदारी की है। इंग्लैंड को पहला झटका 68 के स्कोर पर लगा। बर्न्स 26 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद क्रॉली भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद इंग्लैंड के कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 124 पर सिमट गई। पैट कमिंस ने 3, बोलैंड ने 3, और ग्रीन ने 3 विकेट लेकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।

Australia की दूसरी पारी सस्ते में सिमटी

Ashes Series

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 155 रन बनाए। सबसे ज्यादा एलेक्स कैरी ने 49 रन बनाए। उसके अलावा स्मिथ ने 27, कैमरोन ग्रीन ने 23 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए मार्क बुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया। स्टुअर्ट ब्रॉड को 3 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 115 रनों की बढ़त मिली थी। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रन बनाने हैं।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और ट्रेविस हेड के शतक के दम पर 303 रन बनाए थे। 74 रन कैमरोन ग्रीन ने भी बनाए थे। 44 रन मार्नस लाबुशाने के बल्ले से निकले थे। वहीं, इंग्लैंड के लिए 3-3 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने चटकाए थे, जबकि 2-2 सफलताएं ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स को मिली थीं। इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 188 रन पर सिमट गई थी। 

संबंधित खबरें:

Australia ने दूसरी पारी में बनाए 155 रन, दूसरी पारी में England ने 92 रन पर गंवाए 4 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here