Chaiti Chhath Puja 2022: चैती छठ पूजा कब होगी शुरू, जानिए तिथि

0
3712
Chaiti Chhath Puja 2022
Chaiti Chhath Puja 2022

Chaiti Chhath Puja 2022: हिंदू सनातन धर्म में चैत्र मास को काफी पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में चैत्र नवरात्र के आरंभ होने के साथ विक्रम संवत 2079 का आरंभ, चैती छठ, रामनवमी, कामदा एकादशी व्रत समेत कई प्रमुख पर्व और त्योहार आते हैं। 5 अप्रैल से पूर्वांचली और उत्तरवासियों का महापर्व यानी छठ महापर्व शुरू हो रहा है। यह महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है। यूं तो कार्तिक मास में आने वाले छठ को अधिक महत्व दिया जाता है लेकिन चैती छठ का महत्व भी हर एक पूर्वांचली और उत्तरवासियों के लिए एक समान ही होता है।

Chhath Puja 2021

Chaiti Chhath Puja 2022: 5 अप्रैल को है नहाए-खाए

Chaiti Chhath Puja 2022: इस महापर्व का आगाज 5 अप्रैल से होने जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है। सभी महिलाएं इस व्रत को अपने संतान की दीर्घायु के लिए भी करती हैं। यह व्रत केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी संतान के लिए करते हैं।

chhath
Chhath puja

Chaiti Chhath Puja 2022: छठी मैया को मानते हैं सूर्य की बहन

Chaiti Chhath Puja 2022: मान्यताओं के अनुसार छठी मैया को सूर्य देव की बहन माना जाता है। इसलिए छठ पूजा के दौरान सूर्य की उपासना की जाती है। कहा जाता है कि सूर्य की पूजा करने से छठी मैया प्रसन्न होती हैं।

Chhath Puja
Chhath Puja

Chaiti Chhath Puja 2022: चैती छठ पूजा 2022 की प्रमुख तिथियां

  • 05 अप्रैल 2022, मंगलवार – नहाय-खाय
  • 06 अप्रैल 2022, बुधवार – खरना
  • 07 अप्रैल 2022, गुरुवार – डूबते सूर्य का अर्घ्य (पहला अर्घ)
  • 08 अप्रैल 2022, शुक्रवार – उगते सूर्य का अर्घ्य (दूसरा अर्घ)

संबंधित खबरें:

Navratri 2022: जानिए चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना का शुभ मुहूर्त; इस साल है पूरे नौ दिन की नवरात्रि, जानें किस दिन करना होगा देवी के किस रूप को प्रसन्न

Chaitra Navratri 2022: देवी दुर्गा जी के 32 नामों का करें जाप, मिलेगा आरोग्‍य और सौभाग्‍य का वरदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here