UP Elections को लेकर बोले अखिलेश यादव, ‘लोकप्रिय चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेंगे’

0
315
UP Election Result Reaction
UP Election Result Reaction

UP Elections: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी लोकप्रिय चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगी। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। चुनावी तारीखों के सामने आते ही हम उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।’ बता दें कि अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिसबल को तैनात किया गया है। यादव के लखीमपुर दौर से पहले यह तैनाती की गयी है। विदित हो कि यूपी के लखीपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी है।

किसानों से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील करते हैं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, ‘उनके वाहनों ने किसानों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। अगर वह (अजय मिश्रा टेनी) अब भी मंत्री हैं तो उनके घर में पुलिस कैसे घुसेगी? उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ ‘हमें विश्वास नहीं है कि भाजपा सरकार दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेगी। हम किसानों से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील करते हैं। वीडियो और मौके पर मौजूद लोगों ने गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे के साथ-साथ अन्य लोगों की संलिप्तता का संकेत दिया है।’ यादव ने कहा, ‘हमें फिर से रथ यात्रा करने का अवसर मिल रहा है और इस बार यह समाजवादी पार्टी की ‘विजय यात्रा’ है। उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा सरकार से निराश हैं।’

कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी

बता दें कि शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा और अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह जानकारी सीतापुर के हरगांव थाने के एसएचओ ने दी। सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी है, जहां पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया गया है। उन्हें कल हिरासत में लिया गया था जब वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं।

लखनऊ पहुंचे बघेल

वहीं सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘मैं एयरपोर्ट के फर्श पर पिछले दो घंटे से बैठा हुआ हूं। मुझे एयरपोर्ट से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। शायद यूपी पुलिस मुझे भी हिरासत में ले। वे अपनी हदें पार कर सकते हैं। मैं उनसे निवेदन कर रहा हूं कि मुझे प्रियंका गांधी से मिलने दिया जाए लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है।’

हम किसी भी जांच के लिए तैयार: अजय मिश्रा

लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का कहना है कि उनके पास सबूत है कि न तो वे और न ही उनका बेटा घटनास्थल पर थे। उन्होंने कहा, ‘ हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। जिन लोगों ने साजिश रची है, उनको बख्शा नहीं जाएगा। मुझे नहीं मालूम कि घटना कैसे हुई। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर हत्या कर दी गयी। वहां मेरा बेटा होता तो आज वह जिंदा नहीं होता।’

https://apnnews.in/lakhimpur-kheri-violence-opposition-leader-ram-govind-choudhary-likens-the-violence-to-jallianwala-bagh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here