उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के छठे चरण के मतदान के साथ मणिपुर के पहले चरण का मतदान ख़त्म हो गया है। आज समाप्त हुए मतदान में उत्तरप्रदेश विधानसभा के सात जिलों की 49 सीटों के लिए वोट डाले गए। मणिपुर में पहले चरण में पांच जिलों की 38 सीटों के लिए वोट डाले गए। मणिपुर जहाँ 38 सीटों पर 69 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया।

उत्तरप्रदेश चुनावों की छः विधानसभा सीटों पर आज हुए मतदान में करीब 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के समय तक करीब 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी भी मतदाताओं की कतार है और उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई है।

चुनाव आयोग ने इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये थे। यहाँ सुरक्षा की बात करनी इसलिए भी जरुरी है क्योंकि मणिपुर जहाँ अशांत रहा है और महीनो से आर्थिक नाकेबंदी और उग्रवाद से प्रभावित है वहीँ दूसरी तरफ पूर्वी उत्तरप्रदेश जहाँ आज मतदान हो रहा है वह बाहुबलीयों का गढ़  माना जाता है।

Bumber voting in Up and Manipur - 1मणिपुर विधानसभा के लिए आज इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चुराचांदुर में वोट डाले गए। मतदान में 5,44,050 पुरूष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 5169 पुरुष मतदाता और 1915 महिला मतदाता नौकरीपेशा थे। नए मतदाताओं की संख्या 45,642 थी। चुनाव में कुल 1643 मतदान केंद्र बनाये गये थे। इस दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 30 कंपनियों को राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 250 कंपनियों को तैनात किया गया था। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और पार्टियों की बात करें तो भाजपा ने 60,कांग्रेस ने 59,तृणमूल कांग्रेस ने 16, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छः, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो, लोक जन शक्ति ने 17, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 20, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 15, मणिपुर पीपुल्स पार्टी ने पांच, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी ने 13, इरोम शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेंस जस्टिस अलायंस ने तीन, आरपीआई (ए) ने दो, एआईएफबी और एआईडीएफ ने एक सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा में है। इरोम शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेंस जस्टिस अलायंस भी इस चुनाव में अहम् भूमिका निभाएगी।

उत्तरप्रदेश चुनावों के छठे चरण की बात करें तो इसमें कुल 17286327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 9478923 थी वहीँ महिलाओं की संख्या 7806416 थी। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 988 थी। इस चुनाव में युवा बड़ी भूमिका निभाएंगे युवा मतदाताओं की कुल संख्या 232398 थी। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 17926 थी। चुनाव आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से 2146 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया था। इसके अलावा 1186 मतदेय केंद्र और 678 मजरे भी संवेदनशील घोषित किये गए थे।

छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे 63 महिलाएं भी शामिल थीं। इस चरण में बसपा ने 49,भाजपा ने 45,सीपीआई ने 15, सीपीआइ (एम) ने 04,कांग्रेस ने 10,एनसीपी ने 14,आरएलडी ने 36,सपा ने 40 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इसके अलावा 174 निर्दलीय और 248 गैर मान्यता प्राप्त दल भी मैदान में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here