UP Election 2022: Amit Shah के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने बताया JAM का मतलब, कहा- 2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा

0
286
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar

UP Election 2022: Amit Shah के बाद अब ओम प्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar) ने भी JAM का मतलब बताया है। उन्होंने कहा है कि ‘JAM’ का मलतब – ‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई…से उत्तर प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है,किसान, व्यापारी, नौजवान, महिला, पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक, गरीब हर वर्ग के लोग भाजपा के झूठ, तानाशाही, और महगांई,अत्याचार से परेशान है, 2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा।

अमित शाह ने क्या कहा था?

अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के JAM का अर्थ है- जन धन खाते, आधार कार्ड और हर व्यक्ति को मोबाइल।
समाजवादी पार्टी के JAM का अर्थ है- ‘जिन्ना, आजम, मुख्तार’। उन्होंने कहा था कि एक जमाना था, जब यूपी में पुलिस कर्मी बाहुबलियों से डरते थे। लेकिन आज पुलिस को देखकर बाहुबली गले में पट्टे बांधकर कहते हैं कि हम सरेंडर करने आए हैं, गोली मत चलाना। उत्तर प्रदेश में ये परिवर्तन योगी जी की सरकार के कारण आया है।

यूपी से माफियाओं का हुआ है पलायन: अमित शाह

अमित शाह ने कहा था कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश से माफियाओं का पलायन हुआ है।जो यूपी के लोगों का पलायन कराना चाहते थे, योगी जी ने उनका पलायन कराया है। यूपी को दंगामुक्त बनाने का काम मुख्यमंत्री योगी जी ने किया है।

Birsa Munda Jayanti: आज बिरसा मुंडा की है जयंती, जाने क्यों कहा जाता है उन्हें भगवान Birsa Munda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here