दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तड़के चार बजे लाल चौक इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब एक खास इलाके की ओर जा रहे थे तभी आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ स्थल के पास किसी प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। इलाके में दो या तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षा बलों के द्वारा उन्हें घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

बिजबेहरा शहर तथा इसके आसपास के इलाके पूरी तरह बंद हैं।दक्षिण कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में अफवाहों को रोकने के लिए एहतियतन मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गयी है। तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए कर्फ्यू की तरह प्रतिबंध लगाये गये हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here