Delhi में हवा गंभीर से बेहद खराब, AQI 389 के पार, ये हैं दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

0
278
Air Quality Index top news today
Air Quality Index

राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा वक्त के साथ और जहरीली होती जा रही है। इतनी जहरीली की यहां पर सांस लेना मतलब दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से अधिक है तो इंसान किसी तरह उसमें रह सकता है लेकिन इससे अधिक नहीं होना चाहिए। पर देश की राजधानी दिल्ली की हवा गंभीर से बेहद खराब हो गई है। दिल्ली का Air Quality Index (AQI) 389 क पार पहुंच गया है।

कितना होना चाहिए Air Quality Index?

दिल्ली का Air Quality Index यानी कि AQI का स्तर 389 पार कर चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इस आंकड़े को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली की हवा में कितना जहर है। दिल्ली और एनसीआर में सांस लेने का मतलब है कि आप रोजाना 10 सिगरेट पी रहे हैं।

Swiss AQI Report

स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ द्वारा 16 मार्च 2021 को जारी की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहर में से 22 भारत मे हैं। संगठन ने ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट, 2020’  को जारी करते हुए बताया था कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लेकिन सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है चीन का शिंजियांग। उसके बाद शीर्ष 10 में से नौ शहर भारत के हैं। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूंची में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है।

Switzerland-Based संगठन IQAir ने 13 नवंबर 2021 को जारी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। यह संगठन United Nations के पर्यावरण प्रोगराम का Technology Partner है।

यह हैं दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित 10 शहर

1. Delhi, India (AQI: 556)

2. Lahore, Pakistan (AQI: 354)

3. Sofia, Bulgaria (AQI: 178)

4. Kolkata, India (AQI: 177)

5. Zagreb, Croatia (AQI: 173)

6. Mumbai, India (AQI: 169)

7. Belgrade, Serbia (AQI: 165)

8. Chengdu, China (AQI: 165)

9. Skopje, North Macedonia (AQI: 164)

10. Krakow, Poland (AQI: 160

यह भी पढें:

Delhi में हवा गंभीर से बेहद खराब, AQI 386 के पार, CJI ने कहा- राजधानी में रहना मुश्किल

Delhi के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai बोले- पूरे NCR में लगे लॉकडाउन, जॉइंट एक्शन प्लान पर काम करने की जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here