प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले राजनेता हैं और ऐसे पहले पीएम हैं जिन्होंने डिजीटलाइजेशन पर इतना जोर दिया है। देश भर में सोशल मीडिया पर मोदी जी का इतना सक्रिय रहना मोबाइल क्रांति की ही देन है और अगली  बार के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी इसी मोबाइल पर सियासी दांव लगाने की सोच रहे हैं।

Stay active on social media - Modi - 1दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के बीजेपी  सांसदों से अपने सरकारी आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की और उनको सलाह दी कि वो लोग भी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और योजनाओं को सोशल मीडिया के जरिए हाईलाइट करें। मोदी जी ने कहा कि सोशल मीडिया ही सबसे ज्यादा फुर्तीला माध्यम है जो युवाओं को जोड़ सकता है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि 2019 को लोकसभा चुनाव मोबाइल के जरिए लड़ा जाएगा

पीएम मोदी ने मीटिंग में क्या क्या कहा-

  • उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़े।
  • अपने कामों के साथ साथ सरकार के कामों का भी प्रचार सोशल मीडिया पर करें।
  • उज्जवला योजना के तहत जिन जिन को गैस कनैक्शन मिला है, उन परिवारों और महिलाओं के सम्मेलन कराएं।

क्यों चाहते हैं मोदी मोबाइल पर चुनाव लड़ना-

अगर देश भर में मोबाइल यूजर्स की संख्या पर नजर डालें तो मोदी जी का यह सियासी दांवपेंच निश्चित तौर पर समझ आ जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2016 तक देश भर में 112 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं और आने वाले दो साल में यह संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। यानि कुल मिलाकर कहा जाए तो मोदी जी आने वाले लोकसभा चुनावों की अभी से रणनीति तैयार कर रहे हैं और इस बार मोबाइल को अपना हथियार बना रहे है।

जानिए कितने एक्टिव है मोदी जी सोशल मीडिया की दुनिया में-

प्रधानमंत्री मोदी इकलौते ऐसे राजनेता है जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

फेसबुक – 4 करोड़ 40 लाख फॉलोअर्स

ट्विटर     – 2 करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स

गूगल प्लस – 32 लाख 34 हजार फॉलोअर्स

लिंक्डइन   – 20 लाख 18 हजार फॉलोअर्स

यूट्यूब       – 6 लाख 37 हजार सब्सक्राइबर

इंस्टाग्राम    -65 लाख 52 हजार फॉलोअर्स

वहीं नरेंद्र मोदी एप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here