Shiv Sena नेता Sanjay Raut ने एनसीबी को घेरा, कहा- देशभक्ति के नाम पर की जा रही है वसूली

0
275
Assembly Election Exit Poll Result
Assembly Election Exit Poll Result

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में देशभक्ति के नाम पर वसूली की जा रही है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सैम डिसूजा वैसे ही मुंबई और देश में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बदनाम हैं। यह एक बड़ा खेल है जो अभी शुरू हुआ है। जो तथ्य सामने आए वे चौकाने वाले हैं। देशभक्ति के बहाने जबरन वसूली कर रहे कुछ लोग, फर्जी केस दर्ज करा रहे हैं।’

समीर वानखेड़े ने कोर्ट से कहा – मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है

वहीं, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से कहा कि उनकी बहन और मां समेत उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि वानखेड़े एनडीपीएस अदालत के समक्ष पेश हुए। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और वह जांच के लिए तैयार हैं। मामले में दो हलफनामे दाखिल किए गए हैं। एक एनसीबी द्वारा और एक वानखेड़े द्वारा।

समीर वानखेड़े ने वसूली के आरोपों से इनकार किया है

इस बीच मामले के गवाह प्रभाकर सेल क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे। समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि “यह तय किया जाए कि मुझे गलत मंशा से फंसाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए।” मामले में एनसीबी का कहना है कि एजेंसी से जुड़े मामले में गवाह प्रभाकर सेल का हलफनामा संज्ञान में आया है। चूंकि वह गवाह है और मामला विचाराधीन है, इसलिए उसे सोशल मीडिया के बजाय कोर्ट में पेश करनी की आवश्यकता है। समीर वानखेड़े ने आरोपों से इनकार किया है।

नवाब मलिक ने SIT जांच की मांग की

इस बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ‘ हम सीएम और गृह मंत्री से मिलेंगे। इसकी जांच एसआईटी के जरिए की जाएगी। इस शहर में एक साल तक करोड़ों रुपये वसूले गए। लोगों को बुलाया जा रहा था और उनसे पैसे वसूल किए जा रहे थे। झूठे मामले बनाए जा रहे थे। अगर जांच की गई तो और भी कई खुलासे होंगे। हम इसके लिए सीएम (एसआईटी जांच) की मांग करेंगे।’

यह भी पढ़ें: फिल्ममेकर हंसल मेहता ने NCB पर साधा निशाना, कहा- Sameer Wankhede को इस्तीफा देना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here