विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी से अपील की है कि दोनों को मिलकर दोस्ती की एक नई शुरूआत करनी चाहिए। तोगड़िया ने पीएम मोदी से कहा है कि वह देश और हिन्दुत्व के हित में उनके साथ आएं और आपसी मतभेदों को खत्म करें। तोगड़िया और पीएम मोदी पुराने दोस्त हैं। ऐसे में तोगड़िया ने पीएम मोदी के साथ अपने पुराने रिश्तों को सुधारने की पहल की है। बता दें कि कुछ दिनों से तोगड़िया और बीजेपी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक की खुद वीएचपी में भी फूट पड़ती नजर आ रही है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले वीएचपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के अहम सदस्य स्वामी चिन्मयानंद ने कहा था कि  मोदी सरकार और राजस्थान सरकार की तीखी आलोचना करने वाले प्रवीण तोगड़िया को जल्द ही उनके पद से हटा दिया जाएगा। इसके बाद से तोगड़िया और पार्टी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। हालांकि अब तोगड़िया ने पीएम मोदी से अपील की है कि  ‘नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं और देश के लिए काम करते हैं। देश के सामने बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति और उद्योगों की बहाली की बड़ी चुनौतियां हैं। देश से किए वादों को पूरा करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है।’

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए तोगड़िया ने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं और इस नाते वह उन्हें मशविरा भी देना चाहते हैं कि वह उस सीढ़ी को ना तोड़ें जिसके सहारे वह इस शिखर पर पहुंचे हैं।  तोगड़िया ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मोटा भाई सत्ता के आकाश से जमीन पर देखते हुए हमारे जैसे पुराने दोस्तों से संवाद करेंगे। वैसे कहा जाता है कि एक जमाने में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों एक ही स्कूटर से आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने जाया करते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here