केंद्रीय मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा ट्विटर पर शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, राज्यवर्धन ने इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली को फिटनेस चैलेंज को स्वीकारने का चैलेंज दिया था। जिसके बाद कोहली ने यह चैलेंज स्वीकारते हुए उसे पूरा किया और अन्य तीन लोगों को भी इसमें टैग किया। इसमें विराट ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया। खास बात यह है कि पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया है और अब वह जल्दी ही अपना विडियो शेयर करेंगे। लेकिन पीएम मोदी को अब यह चैलेंज स्वीकारना बहुत भारी पड़ने वाला है क्योंकि राहुल ने भी अब पीएम को एक चैलेंज देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो इसे पूरा करके दिखाइए।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘डियर पीएम, यह देख कर खुशी हुई कि आप ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया। यहां मेरी ओर से भी एक चैलेंज है। आप तेल की कीमतों को कम करें, नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी। मैं आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं।

इससे पहले विराट ने पीएम मोदी समेत अन्य दो को चैलेंज करते हुए ट्वीट किया था।

विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा था, कि सर मैं आपका दिया हुआ चैलेंज स्वीकार करता हूं और अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी और धोनी भाई को इस चैलेंज को करने के लिए चैलेंज करना चाहता हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने कोहली के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, कि विराट कोहली मैं आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। मैं अपना फिटनेस चैलेंज विडियो जल्द शेयर करूंगा।

#HumFitTohIndiaFit ������ Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your… https://t.co/i4XiXIwMBG

— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) 1526967594000

फिलहाल इस बारे में धोनी और अनुष्का शर्मा का जवाब आना बाकी है। बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को पुशअप्स करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया था। उन्होंने इस विडियो में लोगों से अपने ‘फिटनेस मंत्र’ का एक विडियो शूटकर उसे शेयर करने का आग्रह किया था। इसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज के अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बॉलिवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी टैग किया था।

राहुल से पहले तेजस्‍वी यादव ने भी पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए ट्वीट किया था।

तेजस्‍वी ने ट्वीट किया था कि, ‘जब हमारे पास विराट कोहली से फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के अलावा कुछ नहीं है। ऐसे में मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि, नौजवानों को रोजगार दें, किसानों को राहत, दलितों और अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ हिंसा न हो इसका वादा करें। क्‍या आप मेरा चैलेंज स्‍वीकार कर रहें हैं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here