Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana का हुआ विस्तार, अब सितंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

0
399
PM Modi
PM Modi

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) का विस्तार किया गया है। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एलान किया। यह योजना अब इस साल सितंबर महीने तक लागू रहेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक इस योजना को बढ़ा दिया गया है।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन हर महीने मुफ्त दिया जाता है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : PMGKAY, PM garib kalyan anna yojana

बता दें कि इस योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन हर महीने मुफ्त दिया जाता है। इस योजना से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। योजना के विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।”

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चौथा चरण (Pradhan Mantri Garib  Kalyan Anna Yojana) : डेली करेंट अफेयर्स | ध्येय IAS® - Best UPSC IAS CSE  Online Coaching | Best UPSC Coaching |

मालूम हो कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने के बाद किया गया था। इस योजना का मकसद कोरोना महामारी के बीच लोगों को राशन मुहैया कराना है। शुरुआत में, स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन फिर इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

Garib Kalyan Anna Yojana: गरीब कल्याण अन्न योजना पर क्या बोलीं वित्त  मंत्री, 80 करोड़ लोगों को कब तक मिलेगा लाभ? | TV9 Bharatvarsh

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत पहचान किए गए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन देती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है।

संबंधित खबरें…

‘किसान विरोधी’ छवि से लेकर रोजगार के अवसर पैदा करने तक, Yogi 2.O के सामने होगी ये 5 बड़ी चुनौतियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here