PM Security Breach: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- भाजपा को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए

0
284
Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

PM Security Breach: पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। सिद्धू ने कहा कि “भाजपा को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए, यहां आपको करारा जवाब मिलेगा और पंजाब में राष्ट्रपति शासन की बात करने वाले भाजपा के तोते हैं।“

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

उन्होंने कहा कि “1.5 साल किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठे रहे, उस समय प्रधानमंत्री एक मिनट के लिए भी किसानों से मिलने गए क्या? अगर उस दिन भी उतर कर आगे चले जाते तो उन्हें पता चलता कि लोग विरोध तो कर सकते हैं लेकिन किसी की भी मंशा तिल मात्र नुकसान करने की भी नहीं है।“

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं हैं आप सबके प्रधानमंत्री हैं। आपकी जान की कीमत देश का बच्चा-बच्चा जानता है। आप ये कह कर कि यहां आपकी जान को खतरा था इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं।“

PM Security Breach: पहले भी आया था सिद्धू का बयान

बता दें कि इससे पहले भी पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का बयान आया था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री ड्रामा कर रहे हैं। बरनाला में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री कल यहां आए थे। उन्हें अपनी इज्जत बचानी थी क्योंकि वो 500 लोगों को कैसे संबोधित करते? मैं पूछना चाहता हूं, पीएम साहब हमारे किसान भी लगभग एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। कल जब आपको 15 मिनट के लिए रोका गया तो सब उन्मत्त हो गए। यह डबल स्टेन्डर्ड क्यों है? नरेंद्र मोदी जी, आज आप चाहे कितना भी नाटक कर सकते हैं, लेकिन आपको इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दिया था बयान

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर सीएम गहलोत ने कहा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि आप मामले की जांच करवा लीजिए। इस घटना को लेकर कांग्रेस को लपेट रहे हैं और एक पार्टी को बदनाम कर रहे हैं क्योंकि 5 राज्यों में चुनाव है। कांग्रेस के खून में भी अहिंसा की भावना है और BJP-RSS के खून में हिंसा की भावना है।”

PM-Modi-in-Punjab
PM Security Breach

बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। अब इस मामले की जांच-पड़ताल के लिए केंद्र सरकार की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि जांच दल सबसे पहले उस जगह पर गया है, जहां पीएम को रोका गया था। इस दौरान पंजाब पुलिस के अफसर भी जांच दल के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here