PAN Card QR Code: कहीं आपका पैन कार्ड फर्जी तो नहीं! इसको नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

0
382
PAN Card QR Code
PAN Card QR Code

PAN Card QR Code: PAN Card से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए Income Tax की ओर से सभी पैन कार्ड पर एक QR Code दिया जाने लगा है। इस PAN Card QR Code का सिलसिला 2018 के बाद से शुरू हो गया था। इस क्यूआर कोड में पैन कार्ड धारक की सभी जानकारियां जैसे नाम, सिग्नेचर, माता का नाम, पिता का नाम और सभी जरूरी जानकारियां दी गई होंगी। इस क्यूआर को पढ़ने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। इस ऐप का नाम Enhanced PAN QR Code Reader है। PAN Card QR Code स्कैन करते ही आप अपने पैन कार्ड पर दी गई सभी जानकारियों को आसानी से पढ़ लेंगे।

download 3 9

PAN Card QR Code ऐसे करें स्कैन

  • सबसे पहले Google Play Store से Enhanced PAN QR Code Reader डाउनलोड करें।
  • इसके बाद “Next” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “View Finder” खुल जाएगा।
  • आपको अपने फोन के स्क्रीन पर ग्रीन डॉट नजर आएगा।
  • अब इस डॉट को अपने पैन कार्ड के क्यूआर कोड के सेंटर पर ले जाएं।
  • अंत में आपको अपने पैन कार्ड पर दी गई सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
CUET 2022 Registration

Income Tex Department की वेबसाइट से ऐसे करें चेक

  •  सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर क्लिक करें।
  • अब “Verify Your PAN” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करें।
  • अब यहां जांच करें कि आयकर डेटा आपके डेटा से मेल खाता है या नहीं।

PAN Card QR Code: इसके द्वारा आप पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड असली है या फर्जी क्योंकि फर्जी पैन कार्ड के QR पर जानकारियों में गड़बड़ी देखी जा सकती है।

FIumaUZVUAIsUum

अगर आपके पास है दो पैन कार्ड तो देना होगा जुर्माना

यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अपन एकस्ट्रा पैन कार्ड Income Tax Department में जाकर जमा कर सकते हैं। Income Tax Act 1961 के Section 272B में इसका प्रावधान दिया गया है। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा।

ऐसे करें फॉर्म डाउनलोड

  • सबसे पहले Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Request For New PAN Card/ Changes Or Correction in PAN Data” पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां फॉर्म को डाउनलोड कर के उसका Print Out निकलवा लें।
  • अब फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियां भरें।
  • अंत में फॉर्म को NSDL (National Securities Depository Limited) दफ्तर में जमा कर आएं।

संबंधित खबरें:

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं Aadhar Card, जानें प्रोसेस

Facebook User हो जाएं सावधान! Security Feature करें ऑन वरना जल्द बंद होने वाला है आपका अकाउंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here