दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गुरुवार को एक प्राइवेट कंपनी के वर्करों ने कंपनी में जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर 63 ए-134 सी स्थित कंपनी में सैलरी नहीं दिए जाने के चलते सुबह भारी संख्या में पहुंचे कर्मचारी उग्र हो गए।

ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने पथराव शुरू कर दिया। वहीं, पथराव की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है कि कंपनी के एक अधिकारी ने ट्वीट कर पुलिस ने मदद मांगी।

बताया जा रहा है इस कंपनी में कई अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन बनते हैं। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों और अन्य 50 विदेशी नागरिकों व प्रबंधकों को बंधक बना लिया गया। इस तोड़फोड़ में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ।

विवाद सैलरी न मिलने को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को नियंत्रित कर स्थिति को काबू में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here