LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को महंगाई का झटका, 50 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, अब ये होंगे रेट

0
81
LPG Cylinder Price Hike
LPG Cylinder Price Hike

LPG Cylinder Price Hike: आम जनता को बुधवार की सुबह मंहगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल, तेल कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 1 मार्च की सुबह से घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई है। गैस सिलेंडर की नई कीमत आज से लागू हो गई है। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है।

LPG Cylinder Price Hike: जानें इन राज्यों में एलपीजी सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में पहले कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1769 रुपए थी। वहीं अब एक सिलेंडर 2119.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में 2071.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में 2219.50 रुपए और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2267.50 रुपए में मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। उस बार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 8.50 रुपये घटाए गए थे। इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 कम किए गए थे। वहीं, 1 जुलाई से पहले कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर के कीमत में 1 जून को 135 रुपये की कटौती हुई थी।

download 9

यह भी पढ़ें: 

रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले Arvind Trivedi का निधन, पिछले दो-तीन दिनों से बिगड़ी हुई थी तबियत

Rohit Sharma ने T-20 क्रिकेट में हासिल की एक बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here