Nitish Kumar ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा- विसर्जन क्यों सीधा गोली मरवा दें

0
286
nitish kumar
Nitish Kumar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के बयान का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो पर पलटवार किया है। जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया कि लालू यादव का कहना है कि वे पटना नीतीश कुमार का विसर्जन कराने आए हैं, इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘विसर्जन क्यों सीधा गोली ही मरवा दें। सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं। चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते।’

लालू यादव ने नीतीश कुमार पर साधा था निशाना

इससे पहले आज दिन में लालू यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा, ‘नीतीश कुमार का गुणगान किया गया …पीएम मोदी, बीजेपी को पता होगा… हर कोई नारा लगा रहा था “एक पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए”… उन्हें पीएम मटीरियल बताया जा रहा था … ऐसा अहंकार और लालच…।’

उपचुनाव में प्रचार करेंगे लालू यादव

लालू यादव ने कहा, ‘मेरी तबियत ठीक नहीं थी और हिरासत में था, जिसके कारण मैं दो चुनाव चूक गया, लेकिन अब उपचुनाव हो रहे हैं और मैं लोगों के प्यार के कारण वापस आने में कामयाब रहा हूं। 27 अक्टूबर (अक्टूबर) को कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करूंगा।’

हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस की मदद नहीं की: लालू यादव

उन्होंने कहा, ‘मुख्य भूमिका कांग्रेस की होनी चाहिए। क्या हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस की मदद की है… यह पुरानी पार्टी है, राष्ट्रीय पार्टी है, हम अभी भी उन्हें ऐसा मानते हैं..। हमने कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया था।’

राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, ‘ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, डीजल की कीमत घी से ज्यादा है.. लोग बिना कड़वा तेल (सरसों के तेल) के रसोई कैसे बनाएंगे।’

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav की ‘भकचोन्हर’ टिप्पणी पर विवाद, कांग्रेस नेता मीरा कुमार बोलीं- दलित समुदाय के स्‍वाभिमान को पहुंचाई ठेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here