Kedarnath Dham News: महाशिवरात्रि पर हुआ एलान, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

0
322
Kedarnath Dham News
Kedarnath Dham News

Kedarnath Dham News: महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित कर दी गई है। शीतकाल के छह महीने कपाट बंद होने के बाद इसका एलान किया गया है। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे। वहीं बद्रीनाथ मंदिर मई 8 मई से खुल जाएगा। बाबा केदार की डोली 2 मई ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ(Ukhimath) से केदार धाम के लिए प्रस्थान होगी। 2 मई को डोली गुप्तकाशी से होते हुए 3 मई को फाटा, 4 मई को गौरीकुंड के बाद 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बता दें कि आज महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर में ऊखीमठ में सुबह 7 बजे से पौराणिक परंपराओं के अनुसार पूजा- अर्चना की गई, जिसके बाद केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत घोषित किया गया।

Kedarnath Dham News
Kedarnath Dham News

Kedarnath Dham News: बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे

बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को 6 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने का दिन बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय किया जाता है। विजयादशमी पर्व पर पूजा-अर्चना व पंचांग गणना के बाद कपाट खोलने का दिन तय होता है। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर 2021 को बंद कर दिए गए थे।

Kedarnath Dham News
Badrinath

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here