बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा ही विवादों से घिरी रही है। इस बार बिहार सर्व शिक्षा अभियान के तहत हो रहे एक परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं जिसे देख कर आपको बिहार  की शिक्षा व्यवस्था का हाल मालूम पड़ सकता है।

बिहार शिक्षा विभाग के एक्सपर्ट्स की माने तो, कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि वो एक अलग ही देश है। स्टेट बोर्ड द्वारा सभी सरकारी स्कूलों की 7वीं क्लास के लिए बनाए गए क्वेश्चन पेपर में सवाल पूछा गया है कि चीन, नेपाल, इंग्लैड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है।

बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हुई यह परीक्षा केंद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराई जा रही है। इसका जिम्मा बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) को सौंपा गया है। BEPC बीईपीसी बिहार सरकार के अधीन आती है।

प्रश्न पत्र में इस भारी गड़बड़ी को एक स्टूडेंट ने ही पकड़ा है। वैशाली जिले के स्टूडेंट ने मंगलवार को इस गड़बड़ी की ओर सबका ध्यान आकर्षित कराया। इस संबंध में जब वैशाली की एजुकेशन ऑफिसर संगीता सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया।

इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि बिहार में इससे पहले खबर आई थी कि एडमिट कार्ड पर न केवल भगवान गणेश की तस्वीर चिपकाई गई है, बल्कि गणेश नाम से हस्ताक्षर भी बना था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी बिहार की खूब किरकिरी हुई थी। तब तब प्रशासन ने इस गलती के लिए साइबर कैफे को जिम्मेदार बताया था।

गौरतलब है कि बिहार सरकार जब तक ऊपर से नीचे तक बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव नहीं लाएगी तब तक इसका हाल ऐसे ही खस्ता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here