JEE Main Result 2021: जेईई मेन सेशन 4 का रिजल्ट जारी, 44 Students ने हासिल किया 100 Percentile

0
493
JEE MAIN EXAM result
JEE MAIN EXAM result

JEE Main Result2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई-मेन 2021 का परिणाम मंगलवार देर रात घोषित कर दिया गया है, इसमें कुल 44 स्टूडेंट्स (44 Students) ने 100 पर्सेंटाइल (100 Percentile) हासिल किए हैं। वहीं 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अधिकारियों द्वारा इस बात की जानकारी दी गई। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सेशन 4 का एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें Result

1: आधिकारिक वेबसाइट jee main.nic.in पर जाएं।
2: होम पेज पर, ‘JEE Main 2021 session 4 results’ लिंक पर क्लिक करें।
3: अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड लिखें ।
4: डीटेल्स भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
5: सेशन 4 के लिए जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे आप चेक कर सकते है।
6: इसके बाद जेईई मेन सीजन 4 का परिणाम डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लें।

JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि  JEE Main Result के जारी होने के बाद, जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 03 अक्टूबर को आयोजित होनी है, इस बार जेईई एडवांस परीक्षा वो छात्र भी दे पाएंगे जिन्होंने 2020 में मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की, जेईई मेन कटऑफ में टॉप रैंक हासिल करने वाले ढाई लाख (2,50,000) उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

CET और Civil Services Exam के लिए केंद्र होगा लेह -लद्दाख

NEET Exam में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा घटाने की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here