यात्री कृपया ध्यान दें…,होली पर Indian Railways चलाएगी कई स्पेशल ट्रेनें ,यहां देखें पूरी लिस्ट

0
274
Indian-Railways
Indian Railways: रेल से सफर करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनें फिर से पटरी पर भरेंगी रफ्तार

Indian Railways: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे इंतजाम कर रही है। त्योहार के समय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है जिससे यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो। इसी क्रम में आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे विभिन्न गंतव्‍यों के लिए निम्‍नानुसार होली स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

रेलवे के अनुसार 02364 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 28.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 05.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02363 पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 23.03.2022 तथा 27.03.2022 को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 03.15 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। बता दें कि यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय,बक्‍सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Indian Railways

Indian Railways: दिल्‍ली-गया होली स्‍पेशल

वहीं 02398 दिल्‍ली -गया होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2022 एवं 26.03.2022 को दिल्‍ली रेलवे स्टेशन से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी दिशा में 02397 गया- दिल्‍ली जं0 होली स्‍पेशल दिनांक 22.03.2022 तथा 25.03.2022 को गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी। बता दें कि मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, कानपुर, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways: 05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

गौरतलब है कि 05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे ने कहा कि 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 22.03.2022 और 29.03.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 और 01.04.2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

बताते चलें कि यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हाज़ीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्‍या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here