आज पटना में रहने वाले लोगों के गाड़ी में अगर पेट्रोल नहीं है तो वो अपनी गाड़ी से कहीं जा नहीं पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज पटना शहर के सारे पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। दरअसल, पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 11 अप्रैल को 12 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। पटना के पेट्रोल पंप पर लगातार बढ़ते अपराध और लूटपाट की घटनाओं के विरोध में पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने आज पेट्रोल पंप को 12 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। पेट्रोल डीलर्स ने खासतौर पर पेट्रोल पंप पर दिनों-दिन बढ़ती जा रही लूट-मार की घटनाओं से परेशान होकर यह फैसला लिया है।

लूटपाट की घटनाओं पर नीतीश सरकार की नाकामी पर एसोसिएशन ने आज यानी 11 अप्रैल को किसी भी सरकारी गाड़ी में भी पेट्रोल ना भरने का फैसला लिया है। पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार का कहना है कि पिछले महीने नौ अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर वारदात हुई लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिन्हा ने बताया कि वे काफी दिनों से हर पेट्रोल पंप पर कम से कम दो सुरक्षा कर्मियों की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी बात अनसुनी कर दी। आपको बता दें कि पिछले महीने मार्च में लूट की वारदात के विरोध में जिले के सभी पेट्रोल पंप को 30 मिनट के लिए बंद किया गया था ताकि राज्य सरकार पर पेट्रोल पंपों में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए दवाब बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here