ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल सोमवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैलकम टर्नबुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो से दिल्ली की सैर कराई। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी की लोकप्रियता देख ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल दंग रह गए। पीएम मोदी उन्हें मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर ले गए।  दोनों नेताओं ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। अक्षरधाम भ्रमण की जानकारी दोनों नेताओं ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया।

मैल्कम टर्नबुल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद टर्नबुल पहली बार भारत चार दिवसीय दौरे पर आए हैं। जबकि पीएम मोदी उसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल और पीएम मोदी ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। दोनों देशों के बीच छह समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम आपके नेतृत्व में रिश्तों के नए मील के पत्थर को छुएंगे। दोनों देश शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर रहें हैं। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया 2022 तक 40 करोड़ भारतीयों के स्किल डेवलपमेंट में मदद करेगा।’

उन्होंने ने कहा कि, ‘हम उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया से जल्द ही भारत को यूरेनियम मिले। टर्नबुल ने जवाब में कहा कि उनकी सरकार देख रही है कि भारत को जल्द से जल्द यूरेनियम का निर्यात किया जा सके।’

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए छह समझौते

  • पृथ्वी की निगरानी एवं उपग्रह संचालन के क्षेत्र में इसरो और जियो साइंस ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग।
  • स्वास्थ्य एवं औषधि क्षेत्र में सहयोग।
  • खेलों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर।
  • पर्यावरण, जलवायु एवं वन्यजीवन के क्षेत्र में सहयोग।
  • अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और सीमापार संगठित अपराध से मुकाबले में सहयोग।
  • नागरिक उड्‌डयन के क्षेत्र में सुरक्षा में सहयोग को प्रोत्साहन एवं विकास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here