India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, Kerala में आज आए 8 हजार से नीचे Case

0
181
COVID-19
COVID-19

India Covid-19 Update : आज एक दिन में कोरोना के मामले 15 हजार से भी कम आए हैं। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14,146 नए कोरोना केस आए और 144 मौतें हुई हैं। वहीं 19,788 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

आकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हुई। वहीं अबतक 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई, जबकि 1 लाख 95 हजार 846 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।

बता दें कि केरल में एक दिन पहले शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,995 नए मामले सामने आए जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 264 और लोग संक्रमित पाए गए। केरल में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 48,37,560 हो गए। पिछले एक दिन में कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 26,791 पर पहुंच गई।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है, रिकवरी रेट 98.08 फीसदी है। एक्टिव केस 0.59 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है, अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई।

अब तक 97 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकडों में मुताबिक 16 अक्टूबर तक देशभर में 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 59 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें

World Sight Day : आंखों की बीमारियों को लेकर नहीं है जागरूकता, सही इलाज नहीं मिलने से स्थाई तौर पर लोग हो जाते हैं अंधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here