India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, 89.74 करोड़ टीके की खुराक दी गई

0
263
COVID-19
COVID-19

India Covid-19 Update : पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 24,354 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख, 91 हजार 61 हो गई है। देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2 लाख, 73 हजार, 889 दर्ज की गई है जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है।

active case का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल यह 0. 81 फीसदी है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 234 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4 लाख 48 हजार 573 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 97. 86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

केरल में आज कोरोना के 13,834 के नए मामले आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। दिल्ली में 32 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए और कोई मौत नहीं हुई, जबकि शहर में सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.05 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 409 सक्रिय कोविड मामले हैं। वहीं असम सरकार ने कुछ ढील के साथ COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है, यहां लॉकडाउन की अवधि को कम किया गया है और सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

89.74 करोड़ टीके की खुराक दी गई

बता दें कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 89.74 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं केंद्र को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 65.25 करोड़ से अधिक कोविशील्ड की खुराक, भारत बायोटेक से कोवैक्सिन की 9.1 करोड़ खुराक 19 सितंबर में प्राप्त हुई हैं।

ये भी पढ़ें

Pakistan ने Gilgit-Baltistan को प्रांतीय दर्जा देने कि लिए मसौदा तैयार किया, जानिए इस क्षेत्र का महत्व

Tunisia में Professor Najla Bowden बनीं पहली महिला PM, जानिए कौन हैं Prof. Najla ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here