India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, Kerala में भी कम आए केस

0
281
COVID
COVID

India Covid-19 Update : कोरोना के देश भर में पिछले 24 घंटों में 26,041 नए मामले आए, कल की तुलना में आज 8 प्रतिशत कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि सक्रिय मामलों (Active Cases) में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है।

पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के कारण 276 मौतें दर्ज की गईं। कोरोनावायरस से अब तक 4,47,194 लोगों की मौत हो चुकी है। 3.36 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। हाल के दिनों में जहां केरल चिंता का विषय बन गया था, वहीं भी पिछले 24 घंटों में 15,591 मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में भी अब मामले कम हो रहे हैं और अगले महीने से सभी सिनेमा हॉल और पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है, यहां आज 3,206 मामले दर्ज किए।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1442333408890220546/photo/1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने रेडियो संबोधन “मन की बात” में त्योहारी सीजन (Festive Season) के दौरान सतर्कता बरतने की चेतावनी दी। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश के रिकॉर्ड टीकाकरण का जिक्र करते हुए कहा, “इस त्योहार में हमें एक और लड़ाई को याद रखना है – वह है देश की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई। टीम इंडिया इस लड़ाई में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।”


साल के अंत तक 108 करोड़ लोगों दी जाएगी टीका

कनाडा आज से पांच महीने से अधिक के प्रतिबंध को हटाते हुए भारत से सीधी उड़ानों की अनुमति देगा। भारत अब तक 86 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक 108 करोड़ वयस्कों का पूरी तरह से टीकाकरण करना है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने रविवार को कहा कि अगर कोविड की लहरें नहीं आती हैं तो अदालतें जल्द ही पूरी तरह से फिर से खुल सकेंगी।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1442307787883646977/photo/1

बता दें कि दुनिया भर में 23 करोड़ लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हुए, जिससे 47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

यूपी चुनाव : Priyanka Gandhi आज पहुंचेगी लखनऊ, पितृपक्ष के कारण टली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

किसान आंदोलन पर अमेरिका ने पेश की प्रतिक्रिया कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से जारी प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा, वार्ता से करें हल”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here