देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मिर में IED के माध्यम से धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश में अलग अलग जगहों पर रेड डाल रही है। 27 जून को जम्मू के नरवाल इलाके से IED के साथ पुलिस ने दो लोगों को अपने हिरासत में लिया है। गृह मंत्रालय ने बीते दिन ये जांच करने के लिए NIA सौंपा था। जब IED के साथ दो आतंकी पकड़े गए थे उसी दिन, जम्मू एयरबेस पर 2 ड्रोन से हमला भी किया गया था। NIA ने शनिवार को 14 स्थानों पर रेड डाली है। इनमें शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और सुंजवान प्रमुख जगह शामिल हैं

जम्मू में IED रिकवरी मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए आतंकी नदीम से पूछताछ किया फिर उसके बाद 2 और लोगों को पकड़ा था। पकड़े गए लोगों की पहचान नदीम अयूब राथर और तालिब उर रहमान की हुई है। जो शोपियां और बनिहाल के निवासी हैं। इनकी पूछताछ के बाद NIA की सबसे बड़ी रेड है।

%E0%A4%95%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95 %E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B %E0%A4%89%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%95%E0%A4%BF %E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B6

खबरों के अनुसार इन सभी आतंकियों के निशाने पर जम्मू के धार्मिक स्थल थे। नदीम को पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से उसी दिन पकड़ लिया था। जिस दिन एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन का हमला हुआ था। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की नीच हरकत जारी है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा में रविवार यानी 25 जुलाई को IED बरामद किया था। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बड़े पत्थर के नीचे छुपाए गए चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पाया गया था।

पुलिस की सूचना अनुसार, पुलिस और सेना की 41 आरआर सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान IED बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता उपकरणों को डिफ्यूज करने के लिए मौके पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश:सांसद प्रतिनिधि का बेटा बीएड की छात्रों के साथ करता था छेड़खानी, गुस्साई भीड़ ने खूब की पिटाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here