IGNOU December TEE Exam Form 2021: टर्म एंड एग्जाम के आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें आवेदन

0
358
IGNOU
IGNOU

IGNOU December TEE Exam Form 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में दिसंबर Term And Exam ( December TEE 2021) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना फार्म भर लें। हालांकि, IGNOU अपने लेट फीस से साथ आवेदन का लिंक दोबारा बाद में ओपन करेगी, पर बिना लेट फीस के फार्म भरने की अंतिम तिथि आज यानी 15 दिसंबर तक ही है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

IGNOU December TEE Exam Form 2021 का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • चरण 1: आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाए।
  • चरण 2: होमपेज पर दिख रहे दिसंबर, 2021 Term And examination Form submission के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब अपना Program Code, Enrollment Number और Exam Center दर्ज करें।
  • चरण 4: आवेदन फॉर्म भरें और Documents अपलोड करें।
  • चरण 5: आवेदन फीस जमा करें और Submit पर क्लिक करें।
  • चरण 6: अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

IGNOU December TEE Exam जनवरी 2022 से शुरू होगी

IGNOU December TEE Exam Form 2021 के लिए IGNOU परीक्षा का आवेदन फॉर्म 18 नवंबर, 2021 को जारी किया गया था। प्रत्येक कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है। 15 दिसंबर तक आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को कोई लेट फीस जमा नहीं करनी होगी। लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भरे जाएंगे और 1100 रुपये अधिक लगेंगे, यानी की अगर आपकी फीस 200 रुपये है तो वह लेट फीस में 1300 रुपये जमा होंगे। December TEE 20 की परीक्षा जनवरी 2022 से शुरू होगी।

IGNOU December TEE Exam Form 2021 के फॉर्म के लिए आप यहां क्लिक कर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: UPSC Recruitment 2021: Sub Divisional Engineer (Civil) के लिए निकली भर्तियां, 30 दिसंबर है Last Date

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here