यूपी में आज विधानसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया लेकिन पक्ष-विपक्ष के नेताओं के एक-दूसरों पर तंज कसने का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री मोदी आज पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बहराइच पहुंचे और वहां उन्होंने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश के गधे वाले बयान का जबाव देते हुए कहा कि मैं तो गधे से भी प्रेरणा लेता हुँ। गधे को जो काम दिया जाता है वो उसे पूरी इमानदारी से करता है। मोदी ने कहा गधा अपने मालिक का वफादार होता है और देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरे मालिक हैं।

modi grabप्रधानमंत्री ने क्या कहा:

  • प्रधानमंत्री ने अखिलेश से पूछा आपने जिसे गले लगाया उसके बारे में आपको पता भी है? यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में इन्हीं गधों का डाक टिकट जारी किया था।
  • मोदी ने आगे कहा अखिलेश जी आप मोदी और भाजपा पर हमला करें तो समझ आता है लेकिन अब आप गधे पर भी हमले कर रहे हो। गधे से भी डरने लगे क्या?
  • उन्होंने कहा कि मैं हैरान हुँ कि आपकी जातिवादी मानसिकता पशु में भी ऊंच-नीच का भाव देखने लगी।
  • गधे भी प्रेरणा देते हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं और निभाते भी हैं।
  • पीएम ने कहा कि अखिलेश जी आप जहां के गधों की बात कर रहे हो वो वही जगह है जहां दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान लोगों ने जन्म लिया था।
  • भगवान कृष्ण ने उसी जगह को अपनी कर्मभूमि बनाई थी।
  • पीएम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इनके चरित्र में ही समस्या है।
  • पीएम ने कहा कि राम और कृष्ण की इस धरती पर माताओं और बहनों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
  • अखिलेश जी आप के पार्टी के लोग गंभीर अपराधों में लिप्त हैं, आप उनके नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं?
  • कांग्रेस खुद तो डूबेगी ही समाजवादी पार्टी को भी साथ लेकर डूबेगी।
  • हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र का जाप किया जाता है लेकिन यूपी में अखिलेश सरकार गायत्री प्रजापति मंत्र का जाप कर रही है।
  • गायत्री प्रजापति पर गंभीर आरोप है फिर भी उनकी गिरफ्तारी करने के बजाय अखिलेश उनका चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने बहराइच में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार मुझे कोहरे की वजह से यहां आने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन इस बार तो आंधी है और वो भी भाजपा की आंधी। इस आंधी में सब उड़ जाएंगे। भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और 13 मार्च को विजय की होली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here