मोस्ट अवेटिड फिल्म रंगून आखिरकार 24 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई है लेकिन उससे पहले ही  फिल्म पर कई आरोप लग गए हैं। गौरतलब है कि फिल्म पर कॉपीराइट इंफ्रिंजेमेंट कानून के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो फिल्म पर सीन्स, केरेक्टर चोरी करने को लेकर कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।

वाडिया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने फिल्म रंगून के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि फिल्म के कई सीन हू-ब-हू चोरी किए गए हैं और साथ ही डायलॉग्स, पोस्टर की लुक और केरेक्टर को भी बिना अनुमति के चुराया गया है।

kangana

बता दें कि वाडिया मूवी टोन्स प्रोडक्शन कंपनी ने 1935 में हंटरवाली नाम से  एक फिल्म बनाई थी जिसमें फीयरलेस नाडिया एक लीड केरेक्टर था। फिल्म रंगून के निर्माता निर्देशकों ने रंगून की जाबांज जूलिया को जैसे पेश किया है वह बिल्कुल नाडिया से मिलता है। यहां तक की उसके डायलॉग ब्लडी फूल को भी कॉपी किया गया है।

खबर के अनुसार वाडिया मूवीटोन ने विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म की स्टोरी शेयर की थी क्योंकि उन्होंने फीयरलेस नाडिया पर मूवी बनाने की इच्छा जताई थी लेकिन उस वक्त विशाल ने स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन अब एक साल बाद बिना अनुमति  के केरेक्टर को कॉपी कर लिया गया।

कंपनी ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराई। फिल्म रंगून के निर्माताओं ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। मामले पर सुनवाई होनी बाकि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here