Fuel Rate: लगातार बढ़ रहा पेट्रोल और डीजल की कीमतों का मीटर, पेट्रोल और डीजल दोनों में 80 पैसे का इजाफा

Fuel Rate:देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol & diesel prices) में मंगलवार को एक बार फिर से इजाफा किया गया है।पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया है।

0
369
Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices

Fuel Rate:देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol & diesel prices) में मंगलवार को एक बार फिर से इजाफा किया गया है।पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 104 रुपए 61 पैसे हो गई है।जबकि डीजल की कीमत में 95 रुपए 87 पैसे हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.92 रुपए प्रति लीटर हो गई है।पिछले माह से रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

petrol pump 1
Petrol

Fuel Rate: 13 किस्तों में इतने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, विपक्ष पड़ा कमजोर

बीते 22 मार्च से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि हो रही है। अब तक कुल 13 किस्तों में अब तक 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40 और 40 पैसे की बढ़ोतरी तेल कंपनियों ने की है।पेट्रोल और डीजल विधानसभा चुनाव के बाद से 8 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

देश की विपक्षी दल भी इस मुद्दे को खूब समझते हैं, लिहाजा, विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा कर रही हैं। लेकिन सरकार पर हर वार बेअसर साबित हो रहा है। बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने में विपक्ष कमजोर कड़ी बन गया है।

Fuel Rate: यहां चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

petrol 1 28 march
शहरपेट्रोलडीजल
दिल्‍ली104.6595.91
नोएडा104.6596.21
गुरुग्राम105.0496.29
फरीदाबाद105.3596.59
मुंबई119.65103.09
कोलकाता114.2699.01
चेन्‍नई110.08100.16
लखनऊ104.4396. 01
देहरादून102.9396.52

(नोट-कीमत प्रति लीटर पर आधारित हैं)

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here