Delhi में AQI 355 के पार, सांस लेना दुश्वार

0
263
AQI: top news today
AQI

राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा वक्त के साथ और जहरीली होती जा रही है। इतनी जहरीली की यहां पर सांस लेना मतलब दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से अधिक है तो इंसान किसी तरह उसमें रह सकता है लेकिन इससे अधिक नहीं होना चाहिए। पर देश की राजधानी दिल्ली की हवा गंभीर से बेहद खराब हो गई है। दिल्ली का Air Quality Index (AQI) 355 क पार पहुंच गया है।

खतरनाक स्तर पर AQI

हवा की गुणवत्ता में पहले से सुधार तो जरूर हुआ है। पर प्रदूषण अपना असर दिखा चुका है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण आखों में जलन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली का AQI 386 के पार भी रह चुका है। पर कई पाबंदियों के बाद AQI में सुधार हो रहा है।

बता दें कि दिल्ली का Air Quality Index यानी कि AQI का स्तर 355 पार कर चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इस आंकड़े को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली की हवा में कितना जहर है। दिल्ली और एनसीआर में सांस लेने का मतलब है कि आप रोजाना 10 सिगरेट पी रहे हैं।

5.6 साल कम हो रही है उम्र

राजधानी और उसके आसपास रहने वाले इलाकों में लोगों के फेफड़े ही प्रदूषण से खराब नही हो रहे हैं बल्कि जनता की 5.6 साल उम्र भी कम हो  रही। 1 सितंबर 2021 को जारी किए गए अपने रिपोर्ट में वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (एक्यूएलआई) ने इस बात की जानकारी दी है।

30 में से 22 सबसे प्रदूषित शहर भारत में

स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ द्वारा 16 मार्च 2021 को जारी की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहर में से 22 भारत मे हैं। संगठन ने ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट, 2020’  को जारी करते हुए बताया था कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लेकिन सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है चीन का शिंजियांग। उसके बाद शीर्ष 10 में से नौ शहर भारत के हैं। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूंची में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:

Delhi में हवा गंभीर से बेहद खराब, AQI 386 के पार, CJI ने कहा- राजधानी में रहना मुश्किल

Delhi में हवा गंभीर से बेहद खराब, AQI 389 के पार, ये हैं दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here