Delhi Corona New Guidelines: दिल्ली में शुरू हो गई कोरोनो की चौथी लहर? दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किए नए निर्देश, अभिभावक पढ़ लें सभी बातें

स्कूल में बच्चे अब लंच बॉक्स शेयर नहीं करेंगे।

0
132
Delhi Corona New Guidelines
Delhi Corona New Guidelines

Delhi Corona New Guidelines: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले है। जिसके बाद दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 3000 हो गई है। वहीं कोरोना से 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अब यह 4.71 फीसदी हो गई है। इस बार कोरोना का खतरा बच्चों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

Delhi Corona New Guidelines: 4 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना के 7 मरीज भर्ती हैं, इनमें से दो बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक बच्चा महज 4 महीने का ही है। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।

Delhi Corona New Guidelines:
Delhi Corona New Guidelines:

वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन (DDMA) ने बीते दिन कोरोना को लेकर की गई बैठक में, स्कूलों को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। हालांकि बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन स्कूल बिना बंद किए इस महामारी से कैसे लड़ा जाए इसके लिए नई गाइडलाइन तैयार की है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के रोकथाम और इससे बचने के लिए एक SOP जारी की है।

Delhi Corona New Guidelines:
Delhi Corona New Guidelines

Delhi Corona New Guidelines: दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी

  • स्कूल में बच्चे अब लंच बॉक्स शेयर नहीं करेंगे।
  • अब बच्चों को किताबें शेयर करने से भी मना किया गया।
  • अब बच्चों और कर्मचारियों को थर्मल स्कैनिंग के बिना स्कूल में एंट्री नहीं होगी।
  • बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी गई, बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।
  • स्कूलों में अलग से क्वारंटाइन रूम बनाया जाएगा।
  • स्कूल से निकलते वक्त या स्कूल में प्रवेश करते वक्त कोई भीड़-भाड़ ना हो।
  • स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here