Corona Update : Delhi-NCR में कोरोना के मामलों में गिरावट, Positivity Rate 10.99 प्रतिशत

0
361
Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Update : दिल्‍ली और एनसीआर में (Delhi-NCR) में कोरोना के मामलों में गिरावट थोड़ी राहत दे रही है, लेकिन मृत्‍यु दर में कमी नहीं होना चिंता की बात है। देश में बीते 24 घंटों में कुल सक्रिय मामले 15,33,921 हैं। वहीं कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्‍या 3,97,70,414 जबकि 4,98,983 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 10.99 प्रतिशत पहुंच गई है।

corona update
corona update

Corona Update : दिल्‍ली का हाल

Corona Update: बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना के 3,028 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4,679 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। यहां का पॉजिटिविटी रेट 4.73 प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पूरी मुस्‍तैदी के साथ हर व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दे रहा है। कोविड नियमों के पालन एवं संक्रमण रोकने के लिए कई बातों पर ध्‍यान दिया जा रहा है।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,72,433 नए मामले आए। जिनमें 2,59,107 ठीक हुए और 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कोरोना मामले में देश की ताजा स्थिति
सक्रिय मामले: 15,33,921
कुल रिकवरी: 3,97,70,414
कुल मौतें: 4,98,983
कुल वैक्सीनेशन: 1,67,87,93,137
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 10.99%

कर्नाटक और तमिलनाडु में मामले बढ़े

Corona Update : न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 20,505 नए कोरोना (Corona) मामले सामने आए। इसमें से करीब 40,903 मरीज ठीक हुए और 81 मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु 14,013 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24,576 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे के दौरान 37 लोगों की
मृत्‍यु हुई।

मिजोरम और असम में भी कोरोना के मामले अधिक

असम में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,028 नए मामले सामने आए, जबकि 5293 मरीज ठीक हुए। यहां पर 18 मरीजों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों 2,723 नए मामले सामने आए 2,950 मरीज ठीक हुए और 35 मरीजों की मौत हुई। मिजोरम में अब तक कुल 1,79,740 कोरोना के मामले सामने आए। जिनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 15,563 नए मामले मिले । यहां 1,63,560 लोग ठीक हुए हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here